एक्सप्लोरर
किसान क्यों तबाह करने लगे हैं अपनी ही फसल ? | Rakesh Tikait | Kapil Khatiyana | Prime Time
किसान उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अपनी फसल जला रहे हैं. ये तमाम जिले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं। हापुड़, सहारनपुर, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में किसाों के फसल बर्बाद करने की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. हर दिन इसमें इजाफा हो रहा है. कुछ दिन पहले राकेश टिकैत ने बयान दिया था कि अगर सरकार ने तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया तो किसान अपनी फसल जला सकते हैं. हालांकि बाद में उन्होंने किसानों से ऐसा नहीं करने की अपील की थी. बावजूद इसके ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं। इसलिए प्राइम टाइम में हम इस मुद्दे पर सीधी बात करेंगे। क्योंकि सवाल अन्न्नदाता का है.
और देखें
























