एक्सप्लोरर
UP Nikay Chunav : पहले चरण में कितना हुआ मतदान, सबसे ज्यादा कहां हुई वोटिंग, जानें पूरी डिटेल?
UP Nikay Chunav 1st phase voting details : यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है....प्रत्याशियों की किस्मत EVM और मतपेटियों में कैद हो गई है....पहले चरण में 73 जिलों की 10 नगर निगम, 104 नगर पालिका और 276 नगर पंचायतों में वोटिंग हुई....पहले चरण में कुल 7 हजार 678 पदों के लिए वोट डाले गए....आपको 8 तस्वीरें दिखा रहे हैं जहां निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद मतदान कर्मचारियों ने EVM और मतपेटियों को सील कर स्ट्रॉन्ग रूम भेज दिया....स्ट्रॉन्ग रूम में EVM और मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया.
और देखें

























