UP By polls 2022: उपचुनाव में कौन मनाएगा जश्न, किसकी रणनीति पर उठेंगे सवाल ?
आज पूर्ण विराम में बात उस सियासी हलचल की...जिसके तार सीधे तौर पर 2024 के लोकसभा चुनाव से जुड़े हैं...यूं तो उत्तर प्रदेश की एक संसदीय सीट और दो विधानसभा सीट पर भाजपा और सपा गठबंधन के चुनावी पराक्रम पर आज पूर्ण विराम लग गया है...लेकिन बीते 10 नवबंर से अब तक सियासत के अखाड़े में जिस तरह से बयानबाजी का दौर चला है...जिस तरह से अलग- अलग समीकरणों को साधने के लिए रणनीति तैयार की गई है...साम- दाम दंड- भेद हर एक स्तर पर जोर आजमाइश की गई है...संदेश साफ है...कि मैनपुरी संसदीय सीट, रामपुर और खतौली विधानसभा सीट के नतीजे चुनावी राजनीति पर पूर्ण विराम नहीं, बल्कि 2024 सियासत आगाज लेकर आएंगे...साथ ही सपा गठबंधन और भाजपा की जनता के बीच पैठ का संदेश भी....
























