UP: 2012 में बसपा को मिला था इन वोटरों का साथ, अब सपा करेगी खेला ! | Baat To Chubhegi
कहने को तो यूपी में 21 फीसदी दलित वोटर हैं। लेकिन ये 66 उपजातियों में बंटा है। जिसमें सबसे ज्यादा तादाद जाटव वोटरों की है। अगर सिर्फ दलित वोटरों की बात करें..तो इनकी आबादी में करीब 56 फीसदी अकेले जाटव वोटर हैं। पहले ये तबका...बसपा के लिए एकजुट होकर वोटिंग करता था...लेकिन पिछले कुछ चुनावों में जाटव के साथ ही तमाम दलित जातियों के वोटिंग पैटर्न में बड़ा बदलाव आया है। ...ऐसा भाजपा की जबर्दस्त रणनीति की वजह से हुआ है। इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस बसपा को 2012 में राज्य में 26 फीसदी वोट मिले थे...उसे 2022 में सिर्फ 12.7 प्रतिशत वोट से संतोष करना पड़ा। अब सपा की नजर बसपा को बड़ा झटका देने की है।



























