एक्सप्लोरर
Uttarakhand: लोहारी गांव के लोगों की दुख भरी दास्तां, 'इतनी बड़ी कुर्बानी दी है मगर बदले में उन्हें सरकार ने उजाड़ दिया'
विकासनगर का लोहारी गांव का अस्तित्व तकरीबन मिट चुका है। लोहारी गांव व्यासी बांध की झील के पानी में डूब चुका है। आने वाले दिनों में लोहारी गांव सिर्फ इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह जाएगा। लोहारी गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने इतनी बड़ी कुर्बानी दी है मगर बदले में उन्हें सरकार ने उजाड़ दिया है। लोगों का कहना है कि वो आखिरकार रहेंगे कहां।
और देखें
























