Haridwar Railway Station को बम से उड़ाने की धमकी, सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट | Uttarakhand News
हरिद्वार के रेलवे स्टेशन अधीक्षक को धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मच गया। दीपावली के बाद 25 अक्टूबर को हरिद्वार ऋषिकेश और देहरादून के रेलवे स्टेशन के साथ 27 अक्टूबर को मंदिर और चार धामों को बम से उड़ाने की जैसे मोहम्मद ने दी धमकी स्टेशन अधीक्षक ने तत्काल रूप से इसकी जानकारी जीआरपी थानाध्यक्ष को दी सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी। वहीं जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है साथ ही जीआरपी के एसपी अरुणा भारती ने बताया 10 अक्टूबर को स्टेशन अधीक्षक को डाक द्वारा पत्र प्राप्त हुआ जिसमें हरिद्वार ऋषिकेश देहरादून के साथ-साथ मंदिर और चार धामों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है इससे पूर्व भी कई बार ऐसे पत्र मिल चुके हैं जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

























