एक्सप्लोरर
MI-17 हेलिकॉप्टर से मिले ब्लैक बॉक्स ने खोले हादसे से जुड़े कई राज ! | Helicopter Crashed
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश ने पूरे देश को गहरा सदमा दे दिया। इस हेलिकॉप्टर क्रैश में देश के CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 जाबांजों की जान चली गई। और ये सवाल खड़ा हो गया कि दुनिया का सबसे आधुनिक और ताकतवर विमान MI17 हादसे का शिकार कैसे हो गया? आज इस रिपोर्ट में इसी सवाल पर से पर्दा उठेगा।
और देखें


























