Shraddha Case Update : नार्को टेस्ट के लिए अब Delhi Police तैयार... | Abp Ganga Akshamya
अक्षम्य में आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं.. यूपी-उत्तराखंड में कानून के राज और अमन-चैन को चुनौती देने वाली वो बड़ी खबरें... जो सावधान भी करती हैं और खबरदार भी... सबसे पहले आपको दिखाएंगे... दिल्ली के उस दरिंदे की खबर... जिसने श्रद्धा के 35 टुकडे कर डाले... अब ये 50 चक्रव्यूह में घिरने वाला है... दूसरी खबर उस लाल बैग से जुड़ी है... जिसमें मिली लाश से सनसनी फैल गई है... लेकिन 72 घंटों बाद भी पुलिस के हाथ खाली है... लेकिन जांच में जुटी पुलिस की 5 टीमों को कुछ सुराग मिले हैं... तीसरी खबर... एक महिला के सुसाइड से जुड़ी है... जिसने पुलिस देवदूत बनी... जिसने 6 मिनट के अंदर सबकुछ दुरुस्त कर दिया दिखाएंगे कैसे... और चौथी खबर... एक गालीबाजा महिला की है...जो वर्दीवालों को भी बीच सड़क गाली दे रही है... आपको सावधान करती इन सभी खबरों को विस्तार से बताएंगे...
























