एक्सप्लोरर
Rampur By Poll: रामपुर में बीजेपी के खिलाफ सपा से कौन ठोकेगा ताल? सभी को इंतजार
आजम खान की राजनीति दशकों पुरानी है। वे सियासत के ऐसे सूरमा हैं...जिन्होंने लोहिया से लेकर मुलायम तक के साथ काम किया। सपा की स्थापना की। राजनीति के कई धूप-छांव देखे...लेकिन इस बार का उपचुनाव उनकी साख के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। आजम खान ने पिछले चुनाव में कहा था...टाइगर इज बैक। अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या आजम खान उसी आक्रामक अंदाज में इस बार...चुनावी रणनीति तय करेंगे। और क्या वे खुद चुनाव लड़ेंगे..या अपने करीबी को मैदान में उतारेंगे। क्योंकि सपा से चाहे जो भी चुनाव लड़े..जीत और हार की जिम्मेदारी आजम के ही कंधे पर आने वाली है।
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























