Rampur By election : 4 दशक का अजेय राज, Azam Khan कैसे बचाएंगे ताज ? | BJP Vs SP | UP Politics
वक्त है उत्तर मांगे प्रदेश का... उपचुनाव के रण में प्रचार के लिए महज 24 घंटे का वक्त बता है... लिहाजा रामपुर से लेकर मैनपुरी तक सियासत में भूचाल है... सियासी अखाडे़ में दिग्गज उतरे हैं... मैनपुरी में अखिलेश और शिवपाल यादव ने हुंकार भरी... तो नवाबों की धरती रामपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ भी गरजे... लेकिन सवाल है कि... जनता के मन में क्या है... प्रचार युद्ध का अंतिम राउंड है... और उपचुनाव का काउंटडाउन है... विरासत की जंग से लेकर रामपुर के गढ़ में कौन सेेंध मारेगा... इसकी तस्वीर तो 8 दिसंबर को ही साफ हो पाएगी.. लेकिन उससे पहले सियासत में जो भूचाल है...आज उसी पर चर्चा करेंगे.. लेकिन उससे पहले ये खास रिपोर्ट देखिए...

























