बदरीनाथ में काले रंग की जैकेट में नजर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | PM Modi Badrinath Visit Live
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) में पूजा-अर्चना की. इससे पहले उन्होंने केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में पूजा-अर्चना की थी. प्रधानमंत्री केदारनाथ से सेना के हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ पहुंचे थे. बदरीनाथ में प्रधानमंत्री कुर्ता पजामा के ऊपर काले रंग की जैकेट पहने हुए नजर आए. वहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने लोगों का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए बदरीनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया है. प्रधानमंत्री ने बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह में बैठकर पूजा-अर्चना की. वो मंदिर में आधे घंटे से अधिक समय तक रहे. प्रधानमंत्री मंदिर में आरती में भी शामिल हुए. मंदिर के पुजारियों ने उन्हें प्रसाद के रूप में चुनरी ओढ़ाई. प्रधानमंत्री आज बदरीनाथ में ही रात्रिविश्राम करेंगे.

























