Prayagraj : पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के रिश्तेदार के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज
प्रयागराज में पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के रिश्तेदार के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज हुआ है....अतीक अहमद के साढ़ू गैंगस्टर मोहम्मद तारिक के खिलाफ पूरामुफ्ती थाने में केस दर्ज किया गया....अतीक अहमद के साढ़ू मोहम्मद तारिक के साथ ही कमर सईद, शाहिद और मोहम्मद अमन के खिलाफ केस दर्ज किया गया....अब्दुल दानिश नाम के युवक ने ये FIR दर्ज कराई है....आरोप है कि, अतीक के रिश्तेदार और कुछ लोगों ने पीड़ित से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और उसके साथ मारपीट भी की.....साथ ही रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी....पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है....हालांकि, अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है....


























