एक्सप्लोरर
Nikay Chunav : Amit Balmiki और पार्षद के बीच नोकझोंक, टिकट बंटवारे को लेकर हुआ विवाद । Ghaziabad
गाजियाबाद में मेयर टिकट बंटवारे को लेकर अमित वाल्मीकि और पार्षद में जमकर नोकझोंक हुई जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है. ये नोकझोंक भाजपा कार्यालय की है.पार्षद के टिकट वितरण से असंतुष्ट दावेदार और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंच गए। हंगामा-नोकझोंक के बीच हाथापाई तक हो गई। कार्यकर्ताओं में लात-घूसे तक चले। बामुश्किल उन्हें शांत किया गया।
और देखें



























