एक्सप्लोरर
महिला पहलवानों को लेकर मायावती ने भी खोल दिया मोर्चा ! | Mayawati on Wrestlers Protest | UP News
बात महिला रेसलर के समर्थन में उतरी माया. दिल्ली से लखनऊ तक चढ़ा सियासी पारा. क्योंकि रविवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर हुए बवाल पर राजनीति गरम होती जा रही है. पहले अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे अब मायावती ने भी महिला पहलवानों को लेकर मोर्चा खोल दिया है. और केंद्र सरकार से ध्यान देने की अपील की है. लेकिन दूसरी तरफ अयोध्या के कई साधु संत बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में उतर आए हैं. जो केंद्र सरकार और राष्ट्रपति के नाम एक पत्र लिखने की तैयारी कर रहे हैं.
Tags :
Wrestlers Mayawati News UP News ABP Ganga LIVE AKhilesh Yadav News Wrestlers Protest Latest News Wrestlers Protest Jantar Mantar Wrestlers Protest Wrestlers Protest Live Wrestlers Protest Live Today Indian Wrestlers Protest Status Wrestlers Protest Status Delhi Wrestler Protest Status Wrestlers Protest News Live Wrestlers Protest Live Now Mayawati On Wrestlers Protest Akhilesh Yadav On Wrestlers Protest Jayant Chaudhary On Wrestlers Protestऔर देखें
























