एक्सप्लोरर
Lucknow: CM Yogi ने 11 विभागों में चयनित 795 अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, फिर कही ये बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath )ने मिशन रोजगार के तहत अलग-अलग विभागों के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर CM योगी सभी चयनित युवा कार्मिकों का अभिनंदन किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले भर्तियों में भ्रष्टाचार इस कदर था कि जो योग्य नहीं था, वो आयोग का अध्यक्ष होता था। बता दें कि आज लोक भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सीएम योगी ने 795 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश की बदली हुई छवि पर बातें की।
Tags :
Hindi News Lucknow Live News Cm Yogi Live Cm Yogi Today News Cm Yogi Adityanath BJP Up Live News Up Politics . Live News Latest News In Hindi Appointment Letter Given To Youth Mission Employment Lucknow Rojgar News Recruitment Drive By Cm Yogi Up Joining Letter Cm Yogi Gave Appointment Letter Newsऔर देखें
























