Ghaziabad news : ऑनलाइन गेम के जरिए धर्मांतरण का बड़ा खेल, शाहनवाज ऐसे बनाया था नाबालिग को शिकार
Ghaziabad News : गाजियाबाद में ऑनलाइन गेम के जरिए चल रहे धर्मांतऱण के खेल में चैट एप का जमकर इस्तेमाल होता था...इसके जरिए आरोपी नाबालिग लड़के से संपर्क में रहते उसे इस्लाम से जु़ड़े वीडियो के लिंक भेजते थे.......एबीपी गंगा के पास धर्मांतरण से जुड़े चैट का एक्सक्लूसिव वीडियो मौजूद है....इसमें आरोपी पूछता है कि अब खुद से नमाज पढ़नी तो आती है ना...और कितने सूरा याद किया ....ट्राई तू नहीं करता है....बहाने बनाने से काम नहीं चलेगा...नाबालिग जब मिस हो जाने की बात बताता है तो आरोपी नाबालिग लड़के से कहता है शर्म कर और फिर से पढ़...आरोपी ये भी कहता है सबसे बड़ा गुनाह नमाज मिस करना है...ये तुम्हे गैर मुस्लिम बनाता है.

























