एक्सप्लोरर
UP MLC Election के प्रचार की उल्टी गिनती, BJP Vs SP में रणनीतिक-युद्ध ! | UP News | Baat To Chubhegi
स्नातक और शिक्षक क्षेत्र के एमएलसी चुनाव को लेकर चुनावी मोर्चाबंदी तेज हो गई है। विधान परिषद की इन 5 सीटों के लिए 30 जनवरी को वोटिंग होनी है। कल शाम इसके लिए प्रचार थम जाएगा...इससे पहले भाजपा ने अपने तमाम दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है। केशव प्रसाद मौर्य से लेकर स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी..अलग-अलग जिले में प्रचार को धार देते नजर आए। चुनावी मुहिम को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये चुनाव..भी कहीं से दूसरे चुनावों से अलग नहीं। भाजपा का दावा है कि वो सभी 5 सीटों पर क्लीन स्वीप करेगी..तो सपा की मानें तो उसकी साइकिल रेस में सबसे आगे रहेगी।
और देखें
























