एक्सप्लोरर
UP में मियाद पूरी होने के बाद भी छुट्टा गोवंश को आश्रय स्थल तक ना पंहुचाने से CM Yogi नाराज
यूपी में सीएम योगी छुट्टा गोवंश को लेकर सख्त हो गए है. मियाद पूरी होने के बाद भी छुट्टा गोवंश को आश्रय तक नहीं पंहुचाने पर सीएम योगी नाराज है. 5 अप्रैल तक सभी गोवंश को आश्रय स्थल भेजने की रिपोर्ट तलब की है. वही 31 मार्च तक सभी छुट्ट गोवंश को आश्रय स्थल तक पंहुचाने का काम था जो पुरा नहीं होने पर सीएम योगी सख्त हो गए है.
और देखें
























