Breaking News : 2024 के चुनाव के लिए सपा के नेताओं का आज वाराणसी में ट्रेनिंग... | UP News
2024 के चुनावों की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी ने पूर्वांचल में बूथ स्तर पर ट्रेनिंग अभियान शुरू किया है...इसी के तहत आज वाराणसी में समाजवादी पार्टी के नेता और कई विधायक सपा के बूथ स्तरीय नेताओं को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए ट्रेनिंग देंगे...बीते दिनों लखनऊ में कई दिनों तक चले महामंथन के बाद सभी ज़िले के नेता और प्रभारियों को ज़िम्मेदारियां सौपी गई है.....सपा के इस ट्रेनिंग अभियान में सपा नेता अपने बूथ को किस तरह से मजबूत करें, जिन वोटरों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं उनके नाम कैसे वोटर लिस्ट में जुड़वाएं... बूथ स्तर पर सपा का प्रचार कैसे किया जाय जैसी कई चीजों की सेक्टर प्रभारी और बूथ अध्यक्षों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

























