Breaking News : Shravasti में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर...
श्रावस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा... अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर... टक्कर के बाद बाइक और कार तालाब में पलट गई... जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई... नेशनल हाईवे 730 के बौद्ध परिपथ पर खरगौरा बस्ती पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई... बाइक भी पानी में समा गई... गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया... जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया... वहीं कार में सवार सभी चार यात्री सुरक्षित हैं... समय रहते उन्हें कार से निकाल लिया गया... मृत युवक का नाम मुकीम बताया जा रहा है... जो चक्की स्पेलर पर मजदूरी करता था...

























