एक्सप्लोरर
Voter List: Election Commission पर सवाल, Dhirendra Munna, KC Tyagi और Atul Patil की तीखी बहस
यह बहस चुनाव आयोग पर विपक्ष के लगातार आरोपों और मतदाता सूचियों की अखंडता पर केंद्रित थी. धीरेन्द्र मुन्ना ने कहा कि विपक्ष के पास न काम है और न कान है, क्योंकि चुनाव आयोग ने सभी सवालों का बिंदुवार और खूबसूरती से जवाब दिया है. इसके बावजूद विपक्ष इसे चुनावी मुद्दा बना रहा है. आरजेडी ने ज्ञानेश जी पर मोदी जी की भाषा बोलने का आरोप लगाया. त्यागी जी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने 50 साल देश पर शासन किया है, इसलिए उनसे बेहतर व्यवहार की अपेक्षा है. उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा जारी मृत वोटरों की सूची पर आंकड़े मांगे. अतुल पाटिल ने बिहार में कांग्रेस की स्थिति और बीजेपी पर सवाल उठाए. विपक्ष लगातार सत्ताधारी दलों की जीत पर सवाल उठा रहा है, जबकि सत्ता पक्ष इसे अपने काम का नतीजा बता रहा है. इस बहस में चुनाव आयोग की निष्पक्षता और चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठाए गए.
और देखें
























