2024 के महासंग्राम से पहले सत्ता के सेमीफाइनल निकाय के रण में कौन किस पर भारी ? | UP Nikay Chunav
निकाय के 'महासंग्राम' का 'काउंटडाउन'...कौन बनेगा शहर का 'सरताज' ?... निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की लिस्ट जारी हो चुकी है. अब इंतजार है नोटिफिकेशन का आरक्षण की लिस्ट जारी होने के बाद सभी पार्टियों ने अलग-अलग रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. 6 अप्रैल तक आपत्तियां दर्ज कराने का वक्त है. संभव है कि उसके बाद राज्य चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों को ऐलान कर सकता है. ऐेसे में सवाल है कि 2024 के महासंग्राम से पहले सत्ता के सेमीफाइनल निकाय के रण में कौन किस पर भारी पड़ेगा. आपको बताएंगे भाजपा और सपा का प्लान और ये भी बताएंगे. टिकट आवंटन पर कौन दल किस रणनीति के तहत काम कर रहा है. आज करेंगे इसी चर्चा पर हमारे साथ खास मेहमान भी जुड़ेंगे. ये खास रिपोर्ट देखिए.


























