एक्सप्लोरर
Tokyo Olympics: तीरंदाजी में अतनू दास की शानदार जीत, प्री क्वार्टर फानल में पहुंचे
तीरंदाजी में अतनू दास को शानदार जीत मिली है. अतनू दास ने इस जीत के साथ राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है. अतनू दास ने कोरिया के स्टार खिलाड़ी और लंदन ओलंपिक के चैंपियन को बेहद ही कड़े मुकाबले में मात दी है. अतनू दास ने तीरंदाजी में भारत की मेडल की उम्मीद को कायम रखा है.
और देखें
























