RCB vs RR IPL 2024 Eliminator : Bengaluru और Rajasthan का आज होगा फैसला, किसकी होगी जीत ?
आज IPL 2024 का एलिमिनेटर खेला जाएगा. जिसमें RCB और RR की टीमें आमने-सामने होगी. वहीं, दोनों टीमें अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में भिड़ेंगी. इस मैच में जीतने वाली टीम क्वॉलीफायर-2 में पहुंच जाएगी, जहां Pat Cummins की अगुवाई वाली SRH से सामना होगा. जबकि एलिमिनेटर में हारने वाली टीम का सीजन सामप्त हो जाएगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच ज़्यादातर बल्लेबाज़ों को सपोर्ट करती है. हालांकि मैदान की बाउंड्री बड़ी हैं, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में थोड़ी मुश्किल होती है. इसके अलावा नई गेंद से तेज़ गेंदबाज़ों को यहां मदद मिलती है, जिससे शुरुआत में विकेट गिरने के चांस रहते हैं. मैच बढ़ने के साथ यहां बल्लेबाज़ी करना आसान हो जाता है.
























