रथयात्रा में क्यों नाराज हुए गजराज ?
अहमदाबाद में जगन्नाथ रथयात्रा के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब रथयात्रा में शामिल तीन हाथी बेकाबू हो गए....बताया जा रहा है कि रथयात्रा में कई हाथियों को शामिल किया गया था...लेकिन डीजे की तेज आवाज से हाथी भड़क गए....जिसके बाद सड़कों पर भीड़ के बीच हाथी भागने लगे....इस दौरान रथयात्रा के बीच भगदड़ मच गई....इस घटना में दो से तीन लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया....और तीनों ही हाथियों को रथयात्रा से हटा दिया गया....साथ ही डीजे को भी बंद करवा दिया....अहमदाबाद में जगन्नाथ रथयात्रा के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब रथयात्रा में शामिल तीन हाथी बेकाबू हो गए....बताया जा रहा है कि रथयात्रा में कई हाथियों को शामिल किया गया था...लेकिन डीजे की तेज आवाज से हाथी भड़क गए....जिसके बाद सड़कों पर भीड़ के बीच हाथी भागने लगे....इस दौरान रथयात्रा के बीच भगदड़ मच गई....इस घटना में दो से तीन लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया....और तीनों ही हाथियों को रथयात्रा से हटा दिया गया....साथ ही डीजे को भी बंद करवा दिया....


























