Sasaram की जनता किसके साथ? ABP पर देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
रोहतास जिले का मुख्यालय सासाराम,ये शेरशाह सूरी की धरती है, वही शेरशाह जिनके बारे में कहा जाता है कि बचपन में उन्होंने तलवार से बाघ के दो टुकड़े कर दिए थे, वही शेरशाह जिन्होंने हुमायूं को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था, ग्रैंड ट्रंक रोड बनाने वाले भारत के इतिहास में अपने सुशासन के लिए मशहूर शेरशाह की धरती से आपका स्वागत है। मान्यता ये भी है कि यहीं सहस्त्रबाहु और परशुराम में युद्ध हुआ था, दोनों के नाम को मिलाकर ही यहां का नाम सासाराम पड़ा। राजा हरिशचंद्र के बेटे रोहिताश्वा के नाम पर रोहतास का नाम पड़ा। यहां के चुनावी समीकरण की बात करें तो सासाराम सीट से कांग्रेस के सांसद हैं। रोहतास में विधानसभा की कुल 7 सीटें हैं, सभी सात सीटों पर महागठबंधन का कब्जा है। चुनाव के मैदान में हर पार्टी जोर लगा रही है, वादों और नारों का शोर हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है, आज फिर तेजस्वी वादों का नया पिटारा लेकर सामने आए। आज उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना करने, पेंशन देने का एलान किया। साथ में सोनार, नाई, लोहार और बढ़ई को बिना ब्याज के पांच लाख रुपये का लोन देने की भी बात कही। अब बीजेपी और जेडीयू का कहना है कि तेजस्वी की सरकार आनी नहीं है इसलिए वो झूठे वादे कर रहे हैं, जनता को एनडीए पर भरोसा है इसलिए एक बार फिर एनडीए की ही सरकार बनेगी... रोहतास जिले का मुख्यालय सासाराम,ये शेरशाह सूरी की धरती है, वही शेरशाह जिनके बारे में कहा जाता है कि बचपन में उन्होंने तलवार से बाघ के दो टुकड़े कर दिए थे, वही शेरशाह जिन्होंने हुमायूं को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था, ग्रैंड ट्रंक रोड बनाने वाले भारत के इतिहास में अपने सुशासन के लिए मशहूर शेरशाह की धरती से आपका स्वागत है। मान्यता ये भी है कि यहीं सहस्त्रबाहु और परशुराम में युद्ध हुआ था, दोनों के नाम को मिलाकर ही यहां का नाम सासाराम पड़ा। राजा हरिशचंद्र के बेटे रोहिताश्वा के नाम पर रोहतास का नाम पड़ा। यहां के चुनावी समीकरण की बात करें तो सासाराम सीट से कांग्रेस के सांसद हैं। रोहतास में विधानसभा की कुल 7 सीटें हैं, सभी सात सीटों पर महागठबंधन का कब्जा है। चुनाव के मैदान में हर पार्टी जोर लगा रही है, वादों और नारों का शोर हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है, आज फिर तेजस्वी वादों का नया पिटारा लेकर सामने आए। आज उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना करने, पेंशन देने का एलान किया। साथ में सोनार, नाई, लोहार और बढ़ई को बिना ब्याज के पांच लाख रुपये का लोन देने की भी बात कही। अब बीजेपी और जेडीयू का कहना है कि तेजस्वी की सरकार आनी नहीं है इसलिए वो झूठे वादे कर रहे हैं, जनता को एनडीए पर भरोसा है इसलिए एक बार फिर एनडीए की ही सरकार बनेगी...


























