KARAULI में नफरत की आग कौन भड़का रहा है ?
नव संवत्सर के अवसर पर हिंदूवादी संगठनों के द्वारा राजस्थान के करौली जिले में विशाल भगवा बाइक रैली निकाली जा रही थी. इस दौरान पथराव के बाद हिंसा भड़क गई. इस दौरान जिले में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया जिसके कारण करौली में हिंसा भड़क उठी. करौली शहर में हिंसा भड़कने पर देर शाम जिला प्रशासन ने पूरे शहर में कर्फ्यू लागू करते हुए बड़ी भारी संख्या में शहर में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया और शहर के मुख्य सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया.शुरू में जिला कलेक्टर के द्वारा चार अप्रैल की रात 12 बजे तक कर्फ्यू लगाने के साथ नेट बंद कर दिया गया, लेकिन शहर में तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए चार अप्रैल को जिला कलेक्टर के द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए सात अप्रैल यानि आज तक कर्फ्यू जारी रखने के आदेश दिए गए. वहीं नेट की सेवाएं भी बाधित रखने का फैसला लिया गया.

























