Bageshwar Dham के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में ये नहीं जानते होंगे..कौन हैं बाबा बागेश्वर?
#bababagheshwar #bageshwardhamsarkar #dhirendrakrishnashastri #bageshwar #bageshwardham #dhirendrashastri #dhirendrashastri धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एक भरतिए कथावचक है। उन्हे लोग बागेश्वर धाम बाबा या बागेश्वर धाम सरकार के नाम से जानते है। कथित तौर पर शास्त्री को भगवान हनुमान ने बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर बनने और समाज सेवा के लिए काम करने का निर्देश दिया था। उनके परिवार में मा, पिता के साथ साथ एक भाई और एक बहन भी है। धीरेंद्र शास्त्री पीठाधीश्वर और बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख हैं, जो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गाँव में भगवान हनुमान को समर्पित एक हिंदू तीर्थ स्थल है। धाम में शास्त्री एक दिव्य दरबार का आयोजन करते हैं . ABPLIVE with #riyashree
























