कहां हैं Imran Khan, पूछ रहा पूरा पाकिस्तान ? । Shehbaz Sharif । Asim Munir
इस्लामाबाद/रावलपिंडी- जेल में बंद इमरान खान से मिलने की मांग को लेकर खैबर पख्तूनख्वा के सीएम सोहैल अफरीदी और PTI कार्यकर्ताओं का जेल के बाहर जोरदार प्रदर्शन जारी, PTI ने इमरान और उनके परिवार की मुलाकात की अनुमति देने की मांग की, हाल के हफ्तों में इमरान की बहनों को आदियाला जेल में मिलने की अनुमति नहीं मिली, जिससे उनके हालत और सुरक्षा पर सवाल उठने लगे है, खैबर पख्तूनख्वा के सीएम सोहैल अफरीदी 7वीं बार इमरान से मिलने आदियाला जेल पहुंचे, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बाहर ही रोक दिया, उधर अदियाला जेल प्रशासन ने कहा इमरान खान स्वस्थ हैं, कहीं शिफ्ट नहीं किए गए


























