Mathura-Vrindavan के प्रसाद पर उठे सवाल तो बीजेपी प्रवक्ता के जवाब ने एसपी नेता को चुप करा दिया!
ABP News: डिंपल यादव ने मथुरा-वृंदावन में प्रसाद की गुणवत्ता पर सवाल उठाया डिंपल यादव ने मथुरा-वृंदावन में प्रसाद की गुणवत्ता पर सवाल उठाया, उन्होंने कहा-वृंदावन में भी ऐसी ही बातें सुनने को मिल रही हैं कि सही क्वालिटी का खोया इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। मुझे लगता है कि अब विभाग को कुछ करना चाहिए। सरकार भाजपा की है, उन्हें इस पर काम करना चाहिए.. आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू प्रसादम में मिलावट का मुद्दा देशभर में जोरों पर है. इसे लेकर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने शनिवार को कहा कि प्रसाद के रूप में वितरित किए जाने वाले तिरुपति के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी की कथित मिलावट सामने आने के बाद वह भगवान वेंकटेश्वर को प्रसन्न करने के लिए 11 दिनों की तपस्या करेंगे.


























