Weather News: भागीरथी..अलकनंदा ने बदली चाल...पहाड़ों में बादल फटने से देश में बवाल!
ABP News: लगातार हो रही बारिश के कारण देश के आधे हिस्से में जल संकट की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे गंभीर व्यवधान पैदा हो रहे हैं. इमारतें ढह रही हैं और पूरे शहर जलमग्न हो गए हैं. सड़कें, खेत और घर पानी में डूबे हुए हैं, जिससे निचले इलाकों में हालात और खराब हो रहे हैं. स्थिति भयावह हो गई है, जिसके कारण लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. आधा देश में कैसा जल तांडव मचा है...लगातार बारिश के चलते कई जगहों पर इमारते गिर रही है..... पूरा शहर पानी में डूब गया है.... क्या सड़क... क्या खेत... क्या घर... बारिश के बाद शहर के निचले इलाकों में हालात खराब होते जा रहे हैं.... हालात इतने खराब हो गए है कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा है....


























