Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल के खिलाफ बिहार विधानसभा में प्रदर्शन | Breaking News
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ आज से पूरे देश में आंदोलन की शुरूआत, आज पटना में प्रदर्शन करेंगे मुस्लिम संगठन, दिल्ली में सांसदों को बिल की जानकारी देगी सरकार . वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ आज प्रदर्शन. आज से AIMPLB का देशव्यापी प्रदर्शन शुरू. पहले चरण में आज पटना में विरोध प्रदर्शन होगा.पटना के गर्दनीबाग में मुस्लिम संगठन प्रदर्शन करेंगे.नीतीश कुमार को भी प्रदर्शन में आने का न्योता दिया. AIMPLB की अगुवाई में कई मुस्लिम संगठन वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठे हैं...उनका आरोप है कि ये बिल असंवैधानिक है...मुस्लिमों के खिलाफ एक बड़ी साजिश का हिस्सा है...लिहाजा जो भी लोग सेक्युलरिज्म को मानते हैं...संविधान को मानते हैं...वो इस बिल की खिलाफत करें...और यही दुहाई देते हुए आज पटना में होने वाले प्रदर्शन के लिए सीएम नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया है.सरकार का कहना है कि इस बिल से मुसलमानों को फायदा होगा....तो कई मुस्लिम संगठन इस बिल के विरोध में हैं....वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ आज से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सलन लॉ बोर्ड का देशव्यापी प्रदर्शन शुरू हो गया पटना के गर्दनीबाग में कई मुस्लिम संगठन का इकट्ठा हुए हैं....और वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं....
























