VIT University News: VIT में रातभर हंगामा, प्रशासन ने 30 नवंबर तक छुट्टी घोषित की | VIT Protest
VIT इंस्टीट्यूट में लंबे समय से दूषित पानी को लेकर चल रहा छात्रों और प्रशासन के बीच का संघर्ष कल उग्र हो गया . करीब 4000 छात्रों ने कल रात इंस्टिट्यूट के कैंपस में खड़ी कुछ गाड़ियों पर आग लगा दी और तोड़फोड़ भी की है ... छात्रों का दावा है कि लंबे समय से इंस्टिट्यूट में रहने वाले छात्रों को दूषित पानी उपलब्ध कराया जा रहा है जिसकी वजह से कई छात्रों को पीलिया और पेट की दूसरी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर छात्र कई बार इंस्टिट्यूट प्रशासन को शिकायत कर चुके लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई ... कल रात हुए हंगामा की बात इंस्टिट्यूट में 30 नवंबर तक छुट्टी घोषित कर दी गई है जिसके बाद आनंद फाइनेंस में छात्र इंस्टिट्यूट छोड़कर अपने-अपने घरों को वापस जा रहे हैं ... इंस्टिट्यूट में देशभर के हजारों की संख्या में छात्र पढ़ाई करते हैं अचानक छुट्टी घोषित होने की वजह से अब छात्र सड़क पर आ गए हैं और केंपस छोड़ने को मजबूर हैं ।।।


























