UP Crime: सनकी थार वाला..पहले दुकानदार से मारपीट की फिर लोगों पर चढ़ा दी गाड़ी! | ABP News
Hindi News: भागो-भागो..जहां तक भाग सकते हो..वहां तक भागो.. क्योंकि नोएडा की सड़क पर इस बार कार नहीं उतरी..कोई भल्लालदेव का रथ लेकर उतर आया है..काले रंग की थार..आंधी की रफ्तार.. हे परवरदिगार.. ये तुमने मनुष्य के हाथ में क्या थमा दिया..जो लोगों की जान का दुश्मन बन गया है..ये थार वाला सड़क पर ऐसे चल रहा है..मानो 18-18 इंच वाले टायरों से पूरी दुनिया कुचल देगा.. जो सामने आएगा..उसे रौंद देगा..फिर चाहे वो कानून हो..या आम लोग..यह थार इतनी बेतहाशा रफ्तार से दौड़ रही थी कि सड़क पर लोग डरकर भागते हुए नजर आए। ऐसा लगता था मानो इस गाड़ी के ड्राइवर ने नियम-कानून की सारी हदें पार कर दी हों। पूरी सड़क पर दहशत का माहौल था, और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे।काले रंग की थार के बड़े-बड़े टायरों और उसकी रफ्तार ने यह सवाल उठाया कि मनुष्य के हाथ में ऐसी ताकत क्यों दी गई, जो अब लोगों की जान का दुश्मन बन चुकी है। सड़क पर यह गाड़ी चलने का तरीका बिल्कुल अराजक था, जैसे यह किसी को भी रौंदने के लिए निकल पड़ी हो—चाहे वह कानून हो या आम लोग।
























