UP Bypolls: SP-Congress एक साथ लड़ सकती हैं उपचुनाव, ये होगा सीट शेयरिंग फॉर्मूला
UP By Poll 2024: लोकसभा चुनाव में धमाल मचाने के बाद एक बार फिर 'दो लड़कों की जोड़ी' साथ दिख सकती है. यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ने पर विचार कर रही हैं. बताया जा रहा है कि गठबंधन के तहत सपा को 7 जबकि कांग्रेस को 3 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस सूत्रों ने पुष्टि की है कि कांग्रेस और समाजवादी इस साल के अंत में गठबंधन करके यूपी चुनाव लड़ सकते हैं. दोनों पार्टी के शीर्ष नेता संसद सत्र के बाद मिलेंगे. जानकारी के अनुसार, कांग्रेस महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे राज्यों में विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के लिए सीटें छोड़ने पर भी विचार कर सकती है.जिन 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहा है, उनमें से पांच पर पहले सपा, तीन पर भाजपा और एक-एक पर भाजपा के सहयोगी रालोद और निषाद पार्टी का कब्जा था.


























