PoP मूर्ति विवाद पर उद्धव गुट के नेता Varun Sirdesai ने सरकार को घेरा- अच्छा वकील क्यों नहीं किया? | ABP News
शिवसेना UBT के विधायक वरुण सरदेसाई ने महाराष्ट्र के सबसे बड़े पर्व गणेशोत्सव के दौरान प्लास्टिक-ऑक्सीटेट पॉलिमर (POP) से बनी मूर्तियों पर सरकार की दोहरी भूमिका पर सवाल उठाया है... उनका कहना है कि महाराष्ट्र सरकार ने कोर्ट में इस मामले में उचित तरीके से अपना पक्ष नहीं रखा और इसके परिणामस्वरूप स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई... वरुण सरदेसाई ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) और राज्य सरकार की भूमिका अलग-अलग है, जिससे इस मामले में कोई सुसंगत और प्रभावी नीति नहीं बन पा रही है... उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि राज्य सरकार और केंद्रीय एजेंसियां इस मुद्दे पर समन्वय से काम नहीं कर रही हैं, जिससे पर्यावरणीय समस्याएं बढ़ सकती हैं... गणेशोत्सव के दौरान पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण को लेकर हमेशा से विवाद होते रहे हैं, खासकर POP से बनी मूर्तियों के कारण... इन मूर्तियों के विसर्जन से पानी में प्रदूषण बढ़ता है, जो पर्यावरण के लिए हानिकारक हो सकता है। विधायक सरदेसाई ने इस मुद्दे पर सरकार से स्पष्ट और सख्त कदम उठाने की मांग की, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके और गणेशोत्सव का उत्सव भी शांति से मनाया जा सके...


























