Trump को कोर्ट से बड़ा झटका, Harvard में विदेशी छात्रों को दाखिला न देने के फैसले पर लगाई रोक
दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप की जुबान पर एक ही नारा बरकरार है- जो बनाओ, अमेरिका में बनाओ लेकिन iphone के मामले में ट्रंप का ये एलान उन पर भारी पड़ रहा है दरअसल...टैरिफ वॉर के बाद ट्रंप पर भारत में एप्पल के प्रोडेक्शन से बेचैन हैं....अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर एप्पल के CEO टिम कुक को धमकाया है...अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका में बिकने वाले IPhone को अमेरिका में न बनाने पर पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की दी धमकी दी है...ट्रंप ने ये साफ कह दिया है कि अगर भारत में प्रोडक्शन बंद नहीं किया गया तो वो आईफोन पर 25% टैरिफ लगाएंगे...इस धमकी के बाद एप्पल का भी जवाब आया.....सूत्रों की मानें तो एप्पल के अधिकारियों का कहना है कि भारत में निवेश की उनकी योजना जारी रहेगी....एप्पल का कहना है कि भारत उनके लिए I PHONE निर्माण का प्रमुख केंद्र है...

























