Sambhal में कड़ी सुरक्षा, पूरे शहर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च | Holi-Juma Controversy | ABP News
होली के त्योहार पर देशभर में रंग और गुलाल की धूम मची हुई है... उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से होली खेलने की तस्वीरें सामने आ रही हैं, जहां लोग बड़े उत्साह के साथ रंगों में रंगे हुए हैं... वहीं, संभल जिले में प्रशासन ने त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं... मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो। इसके साथ ही जिले के संवेदनशील इलाकों में पुलिस फ्लैग मार्च निकाल रही है, ताकि शांति और सुरक्षा बनाए रखी जा सके... प्रशासन ने खास ध्यान दिया है कि होली का त्योहार सभी के लिए खुशी और सौहार्द का प्रतीक बने, और किसी प्रकार की अशांति ना हो...


























