महाराष्ट्र में NDA-INDIA में टिकट की टेंशन, 28 सीटों को लेकर खींचतान जारी
ABP News: महाराष्ट्र में महाअघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर गतिरोध जारी है...कल 8 घंटे की मैराथन मीटिंग हुई...जिसमें शिवसेना उद्धव गुट से संजय राउत और अनिल देसाई शामिल हुए...तो कांग्रेस की तरफ से नाना पटोले और विजय वडेट्टीवार और NCP शरद गुट से जितेंद्र आव्हाड शामिल हुए...आज या कल सीट शेयरिंग का एलान हो सकता है... महाराष्ट्र में महाअघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर गतिरोध जारी है...कल 8 घंटे की मैराथन मीटिंग हुई...जिसमें शिवसेना उद्धव गुट से संजय राउत और अनिल देसाई शामिल हुए...तो कांग्रेस की तरफ से नाना पटोले और विजय वडेट्टीवार और NCP शरद गुट से जितेंद्र आव्हाड शामिल हुए...आज या कल सीट शेयरिंग का एलान हो सकता है...

























