अबकी बार..'नेशनल' मुसीबत में गांधी परिवार?
नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से चार्जशीट दाखिल किए जाने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने इस कार्रवाई को राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए भारतीय जनता पार्टी को झूठ का पुलिंदा करार दिया. प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह पूरा मामला सिर्फ राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है. उन्होंने बताया कि 2013 में सुब्रमण्यम स्वामी ने यह मामला दायर किया था, लेकिन 2020-2021 तक बीजेपी सरकार ने इस पर कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की. जब स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बोलना शुरू किया, तभी सरकार ने मामले को फिर से उछाला और ED को जांच सौंपी.


























