Kolkata Doctor Case : आधी रात का 'राक्षस'... हिला देने वाली हकीकत | Sanjoy Roy | RG Kar Hospital
Kolkata Doctor Case : पूरे देश में इन दिनों एक ही चर्चा है.. हर कोई कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 8 और 9 अगस्त की दरम्यानी रात की संपूर्ण सच जानना चाहता है..जिसकी तह तक पहुंचने के लिए सीबीआई पूरी कोशिश कर रही है..इसी सिलसिले में आरोपी संजय ऱॉय का साइक्लॉजिकल टेस्ट कराया गया.. दिल्ली से पहुंची CFL के पांच एक्सपर्ट की टीम मौजूद रही.. इस बीच ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस को लेकर देश की सबसे बड़ी अदालत से खुद नोटिस लिया है..सुप्रीम कोर्ट में 20 अगस्त को सुनवाई होगी.. चीफ जस्टिस की बेंच मामले की सुनवाई करेगी.. तो दूसरी और कोलकाता से लेकर देश भर में आक्रोश बरकरार है.. तो सियासत भी गरमाई हुई है.. हम पॉलिटिकल बहस में नहीं पड़ेंगे.. लेकिन सबूतों और बयानों के साथ आरजी कर अस्पताल में हुई दरिंदगी के सबसे बड़े किरदार की क्राइम कुंडली जरूर बताएंगे..आधी रात का राक्षस.. ये सुपर एक्सक्सूसिव रिपोर्ट देखिए..यकीन मानिए हर तस्वीर हैरान कर देगी।

























