बांग्लादेश में हिंदुओं पर थम नहीं रहा अत्याचार.. क्या कर रही है यूनुस सरकार?
भूल गए 71 का संदेश.. शर्म करो बांग्लादेश.... जी हां.. वही बांग्लादेश.. जिसकी कायराना हरकतों ने वहां रहने वाले हिंदुओं का जीना हराम कर दिया है. वही बांग्लादेश जिसके खिलाफ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में आवाज उठ रही है.. वही बांग्लादेश.. जिसे पांच दशक पहले भारत ने आजाद करवाया.. और आज वो पाकिस्तान का पिट्ठू बना हुआ है. जब से बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हुआ तभी से वहां रहने वाले हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार तेज हो गए. हिंदुओं को सताना.. उन्हें जबरन धर्म परिवर्तन के लिए धमकाना.. हिंदू मंदिरों पर निशाना.. ये तमाम कायराना हरकतें हो रही हैं.. और कट्टरपंथियों के डर से बांग्लादेश की यूनुस सरकार चुपचाप ये तमाशा देख रही है.


























