ठाकरे भाइयों का गठबंधन तय...एक-साथ मिलकर लड़ेंगे BMC?
महाराष्ट्र में लंबे समय से ठाकरे भाईयों के राजनीतिक तौर एक साथ आने की चर्चा चल रही थी...और आखिरकार आज वो घड़ी आ ही गई...मराठी मुद्दों पर एक साथ आए उद्धव और राज ठाकरे ने अब राजनीतिक तौर पर गठबंधन का फैसला किया है...इसके तहत दोनों भाईयों ने मुंबई में बीएमसी के साथ महाराष्ट्र की दूसरी महानगर पालिकाओं के चुनाव भी मिलकर लड़ने का फैसला किया है...और गठबंधन का औपचारिक एलान कर दिया है...इतने बड़े एलान से पहले पूरा ठाकरे परिवार एक अरसे के बाद एक साथ दिखा...पूरा परिवार बाल ठाकरे की समाधि पर गया...उन्हें नमन किया...और उसके बाद गठबंधन का एलान किया...इस मौके पर ठाकरे बंधुओं ने बिना नाम लिए दिल्ली का जिक्र करके बीजेपी पर हमला बोलामहाराष्ट्र में लंबे समय से ठाकरे भाईयों के राजनीतिक तौर एक साथ आने की चर्चा चल रही थी...और आखिरकार आज वो घड़ी आ ही गई...मराठी मुद्दों पर एक साथ आए उद्धव और राज ठाकरे ने अब राजनीतिक तौर पर गठबंधन का फैसला किया है...इसके तहत दोनों भाईयों ने मुंबई में बीएमसी के साथ महाराष्ट्र की दूसरी महानगर पालिकाओं के चुनाव भी मिलकर लड़ने का फैसला किया है...और गठबंधन का औपचारिक एलान कर दिया है...इतने बड़े एलान से पहले पूरा ठाकरे परिवार एक अरसे के बाद एक साथ दिखा...पूरा परिवार बाल ठाकरे की समाधि पर गया...उन्हें नमन किया...और उसके बाद गठबंधन का एलान किया...इस मौके पर ठाकरे बंधुओं ने बिना नाम लिए दिल्ली का जिक्र करके बीजेपी पर हमला बोलामहाराष्ट्र में लंबे समय से ठाकरे भाईयों के राजनीतिक तौर एक साथ आने की चर्चा चल रही थी...और आखिरकार आज वो घड़ी आ ही गई...मराठी मुद्दों पर एक साथ आए उद्धव और राज ठाकरे ने अब राजनीतिक तौर पर गठबंधन का फैसला किया है...इसके तहत दोनों भाईयों ने मुंबई में बीएमसी के साथ महाराष्ट्र की दूसरी महानगर पालिकाओं के चुनाव भी मिलकर लड़ने का फैसला किया है...और गठबंधन का औपचारिक एलान कर दिया है...इतने बड़े एलान से पहले पूरा ठाकरे परिवार एक अरसे के बाद एक साथ दिखा...पूरा परिवार बाल ठाकरे की समाधि पर गया...उन्हें नमन किया...और उसके बाद गठबंधन का एलान किया...इस मौके पर ठाकरे बंधुओं ने बिना नाम लिए दिल्ली का जिक्र करके बीजेपी पर हमला बोला


























