Tawi River flood: SDRF ने शख्स को सुरक्षित निकला
जम्मू की तवी नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ने से एक शख्स फंस गया था। एबीपी न्यूज़ ने इस खबर को सबसे पहले दिखाया, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया। पानी के तेज बहाव और जोखिम भरे हालात के बावजूद, एसडीआरएफ के जवानों ने रस्सीनुमा सीढ़ी का इस्तेमाल कर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शख्स को सुरक्षित बाहर निकाला; एक जवान ने कहा कि किसी की जान बचाना बहुत गर्व की बात है।
तवी नदी में पानी का स्तर बढ़ने से एक शख्स नदी के तेज बहाव में फंस गया. एबीपी न्यूस की खबर के बाद SDRF की टीम मौके पर पहुंची और शख्स को बचाने के लिए बचाव अभियान शुरू किया. SDRF जवान ने रस्सी नुमा सीढ़ी के सहारे नीचे उतरकर फंसे शख्स तक पहुंच बनाई और उसे सुरक्षित बाहर निकाला. तवी नदी में इस तरह का रस्सी से बचाव अभियान पहली बार देखा गया है.

























