देखिए कैसे गांव की महिलाओं की आजीविका से बदल रही है नए भारत की तस्वीर | Swarnim Bharat
नमस्कार, स्वर्णिम भारत में आपका स्वागत है. स्वर्णिम भारत एसल में भारत की विकास यात्रा की महागाथा है. स्वर्णिम भारत TV का ऐसा इकलौता शो है जिसमें हम बदलते और बढ़ते भारत की जमानी तस्वीरों और उसके अलग-अलग पहलुओं से आपको रूबरूं कराते हैं. हम आपको देश के दूर दराज के गांवों और कस्बों में ले जाते हैं, हम ऐसे लोगों की कहानियां दिखाते हैं जिनकी मेहनत और लगन से देश की तरक्की की कहानी लिखी जा रही है. और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज हम बात करने जा रहे हैं आजीविका यानी Livelihood की. देखिए कैसे देश के गांवों में Livelihood का नया मॉडल विकसित हो रहा है और कैसे स्वर्णिम भारत के निर्माण में अहम रोल निभा रही है आजीविका की नई अर्धव्यवस्था...

























