Surat Building Collapse: सूरत मे बिल्डिंग गिरने से 7 लोगों की मौत, कई और लोगों के दबे होने की आशंका
Gujarat Building Collapsed: सूरत के सचिन पाली गांव में शनिवार (6 जुलाई) को एक हादसा हो गया. यहां एक छह मंजिला इमारत ढह गई, जिसके मलबे में कई लोग फंस गए. घटनास्थल पर पहुंची फायर और पुलिस टीम ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इस बीच सूरत के चीफ फायर अधिकारी बसंत पारीक ने कहा कि रात भर चले तलाशी अभियान में सात शव बरामद किए गए हैं. वहीं पुलिस ने बताया कि बचाव अभियान जारी है, अभी भी कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि यह एक पुरानी इमारत थी, जो जर्जर हो गई थी और अचानक भरभराकर गिर गई. इस छह मंजिला इमारत में 35 कमरे थे, जिसमें पांच से सात परिवार जान जोखिम में डालकर रह रहे थे. जानकारी के मुताबिक इस पूरी बिल्डिंग की मालकिन एक विदेशी महिला है और कोई व्यक्ति यहां रूम किराए पर देता था


























