Sunita Williams आपका धरती पर स्वागत है | NASA | SpaceX
पांच घंटे से भी कम का वक्त बचा है.. अंतरिक्ष से गुड न्यूज़ आने वाली है.. देश की बेटी सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद धरती पर लौटने जा रही है.. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने सुनीता की सुरक्षित वापसी की कामना की बल्कि उन्हें भारत की बेटी भी बताया.. पीएम ने सुनीता को भारत आने का न्योता दिया है.. 1 मार्च को सुनीता विलियम्स को लिखी चिट्ठी आज केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की...
आखिरकार वो लम्हा आ ही गया जब देश की बेटी सुनीता विलियम्स अपनी टीम के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती के सफर पर निकल पड़ीं.. एलॉन मस्क की कंपनी SPCAEX के अंतरिक्षयान ड्रैगन में सवार होती ये तस्वीरें हैं. सुनीता के चेहरे पर गर्व के भाव हैं. नौ महीने तक अंतरिक्ष में रिसर्च के बाद सुनीता वतन वापसी कर रही हैं..
सुबह 10.35 बजे की ये तस्वीरें हैं जब ड्रैगन को अनडॉक यानी ISS से अलग करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी.. 20 मिनट के बाद ड्रैगन धरती की ओर बढ़ चला.. अब इस सफर पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं.. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा इसका सीधा प्रसारण कर रहा है..
सोलह घंटे का ये सफर कम जोखिम से भरा नहीं है.. इसी वजह से नासा चार बार सुनीता की वापसी को टाल चुका है.. और इस बार मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के फुलप्रूफ इंतजाम होने के बाद सुनीता वापस आ रही हैं. तो आखिर सुनीता के सफर के खतरे क्या हैं वो आपको बताते हैं..

























