जासूस गजाला का कबूलनामा, 'लाहौर में मेरे कुछ रिश्तेदार रहते है'
पाकिस्तानी जासूस गजाला का एक हालिया कबूलनामा सामने आया है, जिसमें उसने लाहौर में अपने कुछ रिश्तेदारों के होने की बात स्वीकार की है। गजाला की गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में उसने यह खुलासा किया कि उसके परिवार के सदस्य लाहौर में रहते हैं, जिससे पाकिस्तान से उसके संपर्कों की पुष्टि होती है। इससे पहले, गजाला ने भारतीय सेना की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजने की बात भी कबूल की थी। उसने बताया कि वह भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों की तस्वीरें और अन्य गोपनीय जानकारी पाकिस्तान स्थित अपने हैंडलर को भेजती थी।गजाला की गिरफ्तारी और उसके कबूलनामे से यह स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठानों की जासूसी के प्रयास लगातार जारी हैं। इस मामले ने भारत और पाकिस्तान के बीच जासूसी गतिविधियों की गंभीरता को एक बार फिर उजागर किया है।
























