एक्सप्लोरर
Siwan Triple Murder: बिहार के Siwan में तलवार से 3 की हत्या, Malmaliya चौक पर बवाल
बिहार के सीवान में तीन लोगों की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई है. यह घटना भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर शुक्रवार देर शाम को हुई. आपसी वर्चस्व को लेकर तीन युवकों की हत्या की गई. मृतकों के नाम मुन्ना सिंह, रोहित और कन्हैया सिंह बताए जा रहे हैं. इस घटना में रोशन और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिन्हें सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया है. फिलहाल दो लोग लापता बताए जा रहे हैं. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है और सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने मलमलिया पुल पर तीनों शवों को रखकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आगजनी भी की, जिससे पटना-सीवान मुख्य मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा. देर रात पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर सड़क खाली कराई और यातायात सुचारु करवाया. पुलिस की कई टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामार कार्रवाई कर रही हैं. कुछ लोगों ने बताया कि यह हमला गाड़ी का ताक पर तलवार से किया गया है. इस घटना के पीछे एक पुराना विवाद बताया जा रहा है. एक महीने पहले महाराजगंज एसडीपीओ और भगवानपुर थाना प्रभारी के समक्ष दारू कांड का नाम बताया गया था. गांव के लड़कों ने दारू बेचने वालों को गांव में आने से मना किया था. इस विवाद के संबंध में एक व्यक्ति ने कहा, "सारा मूल जड़ वही है।" पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. गोली चलने की कोई बात सामने नहीं आई है.
न्यूज़
BMC Election Result 2026: BJP की बढ़त से Eknath Shinde को डर? | Vote Counting | BJP
BMC Election Result 2026: BMC चुनाव के क्या मायने? | Vote Counting | BJP
BMC Election Result 2026: BJP की बंपर जीत..BMC चुनाव में कहां चूक गए Thackrey Brothers?
BMC Election Result 2026: बीजेपी के जश्न में अचानक 'मोदी' बनकर कौन पहुंचा? | Vote Counting | BJP
Mumbai BMC Election Results 2026: BMC चुनाव में NCP का नहीं खुला खाता..नेता ने की फडणवीस की तारिफ
और देखें


























