Sengol Controversy : सेंगोल पर सियासत, सबसे नयी आफत! Breaking | PM Modi | Indian Parliament
Sengol In Parliament: समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी ने संसद में लगे सेंगोल को हटाने की मांग की है. उन्होंने प्रोटेम स्पीकर को चिट्ठी लिखी थी जिसमें संसद से सेंगोल को हटाकर वहां संविधान की कॉपी लगाए जाने की अपील की है, जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया है. सपा सांसद ने इसके पीछे तर्क दिया कि सेंगोल राजतंत्र का प्रतीक है और हमारे देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में सीएम योगी ने लिखा- समाजवादी पार्टी को भारतीय इतिहास या संस्कृति का कोई सम्मान नहीं है. सेंगोल पर उनके शीर्ष नेताओं की टिप्पणी निंदनीय है और उनकी अज्ञानता को दर्शाती है. यह टिप्पणी तमिल संस्कृति के प्रति इंडिया अलायंस के नफरत को भी दर्शाती है.
























